Site icon Raj Daily News

कमल हासन और अक्षय कुमार की फिल्म की खराब शुरुआत:दुनिया भर में ‘कल्कि 2898 एडी’ की कमाई 890 करोड़ के करीब पहुंची

शुक्रवार को कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ थिएटर में दस्तक दी है। कमल हासन और अक्षय कुमार की पिछली रिलीज फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालें तो उस मुकाबले ‘इंडियन 2’ और ‘सरफिरा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बहुत ही निराशाजनक है। वहीं, प्रभास की ‘कल्कि’ ने शुक्रवार यानी 16वें दिन पांच करोड़ 25 लाख रुपए का कलेक्शन किया। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म 890 करोड़ के करीब पहुंच गई है। कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ डायरेक्टर शंकर की 1996 में रिलीज फिल्म इंडियन का अगला भाग है। वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ तमिल फिल्म ‘सूरारई पोट्रू’ का आधिकारिक हिंदी रीमेक है। फिल्म का डायरेक्शन मूल फिल्म बनाने वाली सुधा कोंगरा ने किया है। कमल हासन की ‘इंडियन 2 से पहले फिल्म ‘विक्रम’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म का पहले दिन सभी भाषाओं में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 32.05 करोड़ रुपए था। वहीं, फिल्म ‘इंडियन 2’ का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 26 करोड़ रुपए रहा है। इस साल अक्षय कुमार की शुरुआत फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से हुई। इस फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 15. 65 करोड़ रुपए रहा है। जबकि ‘सरफिरा’ ने पहले दिन सिर्फ दो करोड़ 40 लाख की कमाई कर पाई है। वहीं, प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दूसरा वीकएंड अच्छा रहा। ताजा आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार यानी 16वें दिन फिल्म ने पांच करोड़ 25 लाख रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 548.60 करोड़ रुपए हो गई है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म 890 करोड़ के करीब पहुंच गई है।

Exit mobile version