करियर क्लैरिटी के पहले एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल है 11वीं में पढ़ने वाले जयेश मिश्रा का और दूसरे स्टूडेंट् ने वीडियो में हमें अपना नाम नहीं बताया, लेकिन हमें उनका सवाल जरूरी लगा। पहला सवाल- मेरा सब्जेक्ट ह्यूमैनिटीज+कंप्यूटर है। मेरी मैथ्स अच्छी नहीं है, लेकिन मेरा इंटरेस्ट कंप्यूटर में है। मैं BCA करना चाहता हूं? क्या ह्यूमैनिटीज में और भी ऑप्शन हैं? दूसरा सवाल- मैं 11वीं का स्टूडेंट हूं। मैं मेडिकल (PCB) के लिए तैयारी कर रहा हूं। मैं कंफ्यूजड हूं कि रेडियोलॉजी और वेटरनरी में से क्या सिलेक्ट करूं? जवाब जानने के लिए ऊपर दिए वीडियो पर क्लिक करें…. इस फॉर्मेट में भेजें अपने सवाल

Leave a Reply