वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को प्रदेश की भजनलाल सरकार पहला पूर्ण बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने सपोटरा में रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण की सौगात दी है। बस स्टैंड निर्माण की घोषणा से क्षेत्र वासियों में उत्साह है। वहीं, सीएससी सपोटरा को उपजिला अस्पताल में क्रमोन्नत करने के साथ मंडरायल में हॉस्पिटल निर्माण के लिए बजट की घोषणा की गई। करौली को मिली ये सौंगाते
करौली जिले के लिए चंबल नदी आधारित पेयजल योजना का लाभ मिलेगा। सपोटरा में 132 केवी जीएसएस और रौंड कला में 33/11 केवी जीएसएस बनेगा। मंडरायल से पहाड़ी, बहरांडा से जगनेर, करौली से वजीरपुर, चौड़ा गांव से जोड़ली, पहाड़पुर निशान काला गुढ़ा, करसाई से बर्रिया सड़क निर्माण और चौड़ाई करण, कैलादेवी में बाईपास चौड़ीकरण, मंडरायल, करौली, हिंडौन, गंगापुर, बयाना, भरतपुर, करौली बाईपास का 85 करोड़ और श्रीमहावीरजी में 25 करोड़ की लागत से हाई लेवल पुल का निर्माण। वहीं, करौली-हिंडौन मार्ग स्थित पांचना नदी पुल और करौली बाईपास की डीपीआर के लिए 3 करोड़ देने की घोषणा। सपोटरा को दी सौगात
सीएससी सपोटरा को उपजिला अस्पताल में किया क्रमोन्नत, मंडरायल में हॉस्पिटल निर्माण के लिए भी बजट की घोषणा। सपोटरा रोडवेज बस स्टैंड निर्माण की दी सौगात। कुडगांव में 132 केवी जीएसएस बनाने की घोषणा। योजनाओं का नाम बदलकर किया पेश
प्रदेश पीसीसी सचिव भूपेंद्र भारद्वाज का कहना है कि बजट में कुछ खास नहीं है। सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं के नाम बदलकर पेश किए हैं। हर वर्ग को कुछ न कुछ दिया
भाजपा नेता सुरेश शुक्ला ने कहा कि राजस्थान सरकार ने शानदार बजट पेश किया है। सरकार ने सभी वर्गों कुछ ना कुछ देने का प्रयास किया है। साथ ही हर क्षेत्र के विकास के लिए बजट का प्रावधान किया है। प्रदेश के सभी जिलों के लिए हुईं ये घोषणाएं स्पोर्ट्स कॉलेज खुलेंगे
सरकार ने बजट घोषणा में प्रत्येक जिले में स्पोर्ट्स कॉलेज खोलने की घोषणा की है। प्रदेश में आठवीं, दसवीं और 12वीं क्लास में मैरिट में आने वाले प्रत्येक स्टूडेंट को टेबलेट दिया जाएगा। हर विधानसभा क्षेत्र में एक आयुष्मान मॉडल सीएचसी शुरू करेगीख, जिसमें मॉर्च्युरी भी बनाई जाएगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ओपन जिम और खेल मैदान बनाए जाएंगे। दूध पाउडर के लिए 200 करोड़
खेलो इंडिया की तर्ज पर ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर खेलों राजस्थान यूथ गेम्स होंगे। इस 50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। हर विधानसभा में पांच नए आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाएंगे। आंगनबाड़ी के बच्चों को तीन दिन दूध दिया जाएगा। दूध पाउडर के लिए 200 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे। प्रत्येक जिला स्तर पर कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनेंगे। जिस पर 35 करोड़ रुपए खर्च होंगे। प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स के लिए सीएम स्वनिधि योजना शुरू होगी। वहीं, एक्सीडेंट में घायलों को बचाने के लिए अब दस हजार प्रोत्साहन राशि मिलेगी। पहले यह राशि पांच हजार रुपए थी। पेशनर्स को 50 हजार के इलाज की सुविधा
राज्य सरकार ने बजट में आरजीएचस लाभार्थियों के लिए भी राहत प्रदान की है। अब सरकारी कर्मचारी आरजीएचएस में सास-ससुर या माता-पिता का भी इलाज करवा सकेगा। वहीं, पेशनर्स अब 50 हजार रुपए तक का इलाज करवा सकेंगे। वहीं, प्रदेश में संविदा पर लगे संविदा कर्मचारियों को साल में दो बार इंक्रीमेंट दिया जाएगा, जिसमें एक बार एक जनवरी और दूसरा एक जुलाई को मिलेगा। 20-20 हैंडपंप और 10-10 ट्यूबवैल
बजट में प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में 20-20 हैंडपंप और 10-10 ट्यूबवैल के निर्माण, हर जिले में आदर्श सोलर ग्राम बनाने और पांच करोड़ की लागत से सड़कों के निर्माण की घोषणा की गई है।
