अलवर | मुस्लिम समुदाय की ओर से 17 जुलाई को मोहर्रम मनाया जाएगा। इस दिन शाम को कर्बला मैदान में ताजिए सुपुर्द ए खाक किए जाएंगे। इस बार जिला मेव पंचायत और ताजिया कमेटी ने 17 जुलाई को मोहर्रम पर बड़ा बदलाव करते हुए जगन्नाथ मेले को देखते हुए ताजिया जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया है। हर साल मोहर्रम पर मेव बोर्डिंग से ताजिया जुलूस निकाला जाता रहा है। मोहर्रम से एक दिन पहले यानी 16 जुलाई को कत्ल की रात मनाई जाएगी। ताजिया कमेटी के अध्यक्ष खुर्दीश खान ने बताया कि मोहर्रम नजदीक आने के साथ इन दिनों ताजिये बनाने का काम अंतिम दौर में चल रहा है। 17 जुलाई को मोहर्रम है। इससे एक दिन पहले 16 जुलाई को कत्ल की रात मनाई जाएगी। 16 जुलाई को रात 9 बजे छोटा ताजिया नंगली मोहल्ले से भगत सिंह सर्किल लाया जाएगा। इसी समय बड़ा ताजिया रोड नंबर दो स्थित मेव बोर्डिंग से भगत सिंह सर्किल ले जाया जाएगा। वहां से दोनों ताजिये जेल चौराहा के पास स्थित कर्बला मैदान ले जाएंगे।