Site icon Raj Daily News

कसुंभी छह के साथ वैष्णव मंदिरों में मल्हार और वर्षा ऋ तु के भजन शुरू

315 172079851466914d3224e22 whatsappimage20240712at71115pm arTzCh

बीकानेर| कसुंभी छठ के साथ ही वैष्णव मंदिरों में मल्हार और वर्षा ऋतु के दोहों और भजनों की शुरुआत हो गई। दाऊजी मंदिर में गुरुवार को इन्हीं के भजन-कीर्तन हुए। भक्तों ने आज सखी कसुंभी छठ ही मनावो, विविध भांतन सूं करो उबटनो लाल ही लाल न्हावाओ…. के अलावा लाल सिर पर शोभित है कसुंभी पाग के भजन गाए। मंदिर के व्यवस्थापक ने बताया कि श्रद्धालुओं ने लाल की शोभा कहत न आवे, लाल ही लाल कटि पिछोरा, कसुंभी साज सूं हावै के साथ ठाकुरजी को रिझाने का प्रयास किया।

Exit mobile version