1000029311 1720622893 SfIL33

सीकर के जीणमाता इलाके में सड़क दुर्घटना में बाप-बेटे की मौत हो गई। दोनों बाइक पर सवार थे। जिन्हें गाड़ी ने टक्कर मार दी। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। जानकारी के अनुसार हादसा कहारों की ढाणी में हुआ। यहां बाइक सवार जोधाराम (40) पुत्र धन्नाराम और उनके बेटे मनोज (24) पुत्र जोधाराम निवासी डोडवाडियों की ढाणी तन बनाथला सीकर से गांव जा रहे थे। जिन्हें रेवासा की तरफ से आ रही ईकोस्पोर्ट गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद गाड़ी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद दोनों को सीकर के एसके अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर्स ने जोधाराम को मृत घोषित कर दिया। वहीं उनके बेटे मनोज को गंभीर हालत में इलाज के लिए जयपुर रैफर किया गया। लेकिन गोविंदगढ़ के नजदीक की उसकी मौत हो गई। जिसके बाद उसके शव को एसके अस्पताल लाया गया। जीणमाता थाने के हेड कॉन्स्टेबल टोडरमल के अनुसार फिलहाल दोनों के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए गए है। वहीं टक्कर मारने वाली गाड़ी को थाने पर लाया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply