Site icon Raj Daily News

कार के एयरबैग ने बचाई दूल्हा-दुल्हन की जान:शादी कर लौट रहे थे, रास्ते में मवेशी से टकराई कार, नवदंपती चोटिल

pali06 1720578664 jA52y8

शादी के बाद दुल्हन को लेकर कार से घर आ रहे दूल्हे की कार बीच रास्ते सड़क पर बैठे मवेशी से टकरा गई। हादसे में कार के एयरबैग खुलने से दूल्हा-दुल्हन की जान बच गई। मवेशी की मौत हो गई। चोटिल दूल्हा-दुल्हन को इलाज के लिए देर रात को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई। दरअसल पाली शहर के महाराणा प्रताप नगर निवासी 22 साल के मदन पुत्र रामलाल की बारात 9 जुलाई को देसूरी गई थी। जहां उसकी शादी 21 साल की भावना पुत्री चम्पालाल से हुई। विदाई के बाद दुल्हन को लेकर कार से दूल्हा मदनलाल वापस पाली आ रहा था। इस दौरान हाईवे पर सांवलता गांव के निकट बीच सड़क बैठे मवेशी से उनकी कार टकरा गई। हादसे में कार के एयरबैग खुल गए। जिससे दूल्हा-दुल्हन को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई। जिन्हें इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल देर रात को लाया गया। वहीं इस हादसे में मवेशी की मौत हो गई और कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

Exit mobile version