Site icon Raj Daily News

कार पर पलटा पेट्रोल से भरा टैंकर, 4 की मौत:पहले ट्रेलर से हुई थी भिड़ंत, शव गाड़ी में ही बुरी तरह चिपके

राजसमंद में हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। पहले ट्रेलर और टैंकर की भिड़ंत हुई। इसके बाद पेट्रोल से भरा ट्रैंकर क्रेटा कार पर पलट गया। कार सवार सभी लोग टैंकर के नीचे दब गए। हादसा चारभुजा थाना सर्किल में राजसमंद-गोमती फोरलेन पर मानसिंह का गुढा में हुआ। मरने वाले सभी केलवाड़ा (राजसमंद) के रहने वाले थे। क्रेन से सीधा किया गया टैंकर
हादसे के बाद मौके पर क्रेन मंगवाकर टैंकर को क्रेन से सीधा किया गया। क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे पर से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया गया। टैंकर के नीचे दबी कार को निकालने के लिए सिविल डिफेंस टीम को मौके पर बुलाया गया है। मृतकों के नाम
दीनबंधु (32) पुत्र जगदीश उपाध्याय।
पुरुषोत्तम उर्फ पवन उपाध्याय (40), पुत्र जगदीश उपाध्याय।
रेणुका उपाध्याय (34) पत्नी पुरुषोत्तम उपाध्याय।
मनसुख देवी (68) पत्नी जगदीश उपाध्याय
खबर अपडेट की जा रही है….

Exit mobile version