घर के पास स्कॉर्पियो खड़ी कर कार में शराब पी रहे बदमाशों को टोका तो परिवार पर हमला कर दिया। बदमाशों ने शराब की बोतलों से पीड़ित परिवार की कार के शीशे तोड़ दिए। गाड़ी में परिवार की महिलाएं बैठी थीं। इस संबंध में पीड़ित विनय सिंघानिया ने कोतवाली थाने रिपोर्ट दी है। घटना शनिवार देर रात की है। झुंझुनूं के इंद्रानगर के रहने वाले विनय सिंघानिया ने बताया कि वह अपनी गाड़ी में पत्नी, बेटी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बाजार से घर पहुंचा था। घर के पास एक स्कार्पियो खड़ी थी। विनय ने बताया कि अपनी गाड़ी को घर के अंदर ले जाने के लिए स्कार्पियो को हटाने के लिए कहा। स्कार्पियो में बैठे सभी लोग शराब पी रहे थे। उन्हें टोका तो भड़क गए। आरोपियों ने शराब की बोतलों से हमला कर दिया। मारपीट की। उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए। सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। इसके बाद बस स्टैंड पुलिस चौकी में रिपोर्ट दी। डिपो चौकी प्रभारी महावीर का कहना है कि रात सूचना मिली थी। इंदिरा नगर में गाड़ी में आए कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। जिस पर मौके पर पहुंचे तो उससे पहले आरोपी भाग चुके थे। सीसीटीवी देखे जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। देर रात तक बिकती है शहर में शराब झुंझुनूं शहर के सबसे महत्पूर्ण इलाके बस स्टैंड के आसपास देर रात तक शराब बिकती है। यह घटना भी इसी लापरवाही का नतीजा है। जहां घटना हुई उससे 15 से 20 मीटर दूरी पर शराब की दुकानें है। घटना भी रात 9 बजे बाद की है।