Site icon Raj Daily News

कार से 155.150 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त:नाकाबंदी के दौरान शक के आधार पर रोककर ली तलाशी, आरोपी कार छोड़कर फरार

पुलिस थाना पगारिया की टीम ने गश्त करते हुए लाडखेड़ा तिराहा आवर पिडावा रोड पर अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा से भरी एक कार को पकड़ा है। कार से 155.150 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त किया गया है। इस दौरान आरोपी कार को छोड़कर फरार हो गए। एसपी ऋचा तोमर ने बताया- अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर निगरानी की जा रही थी। इसी दौरान पगारिया पुलिस टीम को गश्त करते समय एक कार को तेज गति से जाते देख अवैध वस्तु होने के इनपुट मिले। इस आधार पर गश्त कर रही टीम ने लाडखेड़ा तिराहा आवर पिडावा रोड पर एक संदिग्ध कार डिटेन कर तलाशी ली गई तो अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा 155.150 किलोग्राम को जब्त किया गया। आरोपी वाहन छोड़कर भाग गए। इस पर पुलिस ने अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ थाना पगारिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है। जब्त अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा 155.150 किलोग्राम की बाजार में अनुमानित कीमत 23 लाख 27 हजार 250 रुपए है। कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल बालचन्द, किशनाराम, रामशरण, अरविंद मौजूद रहे।

Exit mobile version