बाड़मेर जिले की बाखासर पुलिस ने जमीन विवाद को लेकर दंपती पर हमला करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 7 जुलाई को जमीन विवाद को लेकर पड़ोसियों ने खेत में काम रहे दंपती पर धारदार हथियार व लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। इससे पति-पत्नी घायल हो गए। पुलिस गिरफ्तार 4 भाइयों सहित 5 लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार बाखासर पनोरिया ख्वाला गांव निवासी नबियत पत्नी नूर मोहम्मद ने 7 जुलाई को पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया- मैं और मेरे पति दोनों खेत में काम कर रहे थे। तभी अहमद नवाज, अली नवाज, अकबर खान बचाया खान एवं नबाव खान निवासी ख्वाला पनोरिया हथियारों से लैस होकर आए। जाने से मारने की नीयत से मारपीट की। इससे दंपती के सिर में गंभीर चोट आई। दोनों को हॉस्पिटल पहुंचाया। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। थानाधिकारी विशन सिंह के मुताबिक पीड़ित का मेडिकल करवाया गया। मौके पर स्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। जांच पड़ताल के बाद तकनीकी मदद से आरोपी अहमद नवाज, अली नवाज, अकबर खान, बचाया बखान सभी पुत्र अलुदा खान और नवाब खान पुत्र जगु खान निवासी ख्वाला पनोरिया को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में एएसआई नेनाराम, हेड कॉन्स्टेबल सांवलाराम, कॉन्स्टेबल ऊर्जाराम, श्रवण कुमार, रामचंद्र, महिला कॉन्स्टेबल डाई, ड्राइवर कॉन्स्टेबल बलराम शामिल रहे।