7 1720880347 7E0pbE

मुहर्रम पर्व को लेकर कुंवारिया में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च। कुंवारिया मे आज जिला मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद डीवाईएसपी विवेक सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची। कुंवारिया में आगामी 17 जुलाई को मुस्लिम समुदाय के मुहर्रम पर्व सहित अन्य त्योहारों पर कानून व्यवस्था को लेकर कस्बे में पुलिस के आलाधिकारियों सहित पुलिसकर्मियों ने फ्लैग मार्च निकाला।

फ्लैग मार्च कस्बे के नीलकंठ महादेव मंदिर से रवाना हुआ जो महावीर मार्किट, रावली पोल, चारभुजा मन्दिर तक निकाला गया ओर पुनः उसी मार्ग से नीलकंठ महादेव मंदिर ये दल पहुंचा। फ्लैग मार्च के दौरान राजसमंद डीवाईएसपी विवेक सिंह, एससी एसटी सेल डीवाईएसपी राहुल जोशी, कुंवारिया थाना इंचार्ज सोनाली शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थ। दो दिन पहले भी कुंवारिया में मुहर्रम को लेकर रूट का सर्वे किया गया इसके लिए राजसमंद से ड्रोन टीम महेंद्र सिंह व बालमुकुंद सिंह ने स्कूल ग्राउंड से मुहर्रम रूट का सर्वे किया था।

By

Leave a Reply