50325273 fc5c 46c8 b252 0625ef66e0af1720783118936 1720792502 vUf7W6

धौलपुर में शुक्रवार को कुदिन्ना पंचायत के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से पंचायत के पांच गांव में बिजली शुरू करने की मांग की है। जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे सरपंच रमेश सिंह ने बताया कि कुदिन्ना पंचायत में बुनियादी समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। पंचायत के गांव बसेड़िया पुरा, मगजीपुरा, उटुआ पुरा और सिमर्रा में बिजली नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं। बिजली नहीं होने की वजह से लोगों के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को भारी परेशानी हो रही है। सरपंच ने बताया कि कई बार लिखित में शिकायत पत्र देकर प्रशासनिक अधिकारी और नेताओं को भी अवगत कराया गया है, लेकिन ग्रामीणों की समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 5 साल पहले तत्कालीन समय के जिला कलेक्टर को भी शिकायत पत्र दिया था। जिन्होंने सरकार को प्रपोजल भी भेजा था, लेकिन विकास योजना के प्रपोजल को सरकार ने निरस्त कर दिया। शुक्रवार को सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। जिसके माध्यम से पंचायत के पांच गांव में बिजली कनेक्शन लगवाने की मांग की है।

By

Leave a Reply