whatsapp image 2024 07 11 at 81409 am fotor 202407 1720666581 lnuwck

शहर में चोरी की घटनाएं कम नहीं हो रही। अब स्टेशन इलाके में चोरी के प्रयास का मामला सामने आया है। रात के अंधेरे में एक बदमाश ने घर के बाहर खिड़की में लगे कूलर को ले जाने की कोशिश की। जाग होने बदमाश कूलर को पटककर भाग गया। चोरी के प्रयास की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना भीममगंजमंडी थाना क्षेत्र स्थित माला रोड़ इंदिरा कॉलोनी में मंगलवार रात की है। सीसीटीवी फुटेज में अज्ञात बदमाश रेलवे ठेकेदार के मकान के बाहर रैकी करता हुआ दिखाई दिया। ठेकेदार ने मकान एसी लगवा रखा है। इस कारण कूलर बंद था। कूलर मकान की खिड़की के बाहर रखा था। रात को बदमाश पैदल पैदल आया। उसने खिड़की में रखा कूलर उठाकर नीचे रखा। जैसे ही कूलर को ले जाने लगा। उसी समय बदमाश को गली में कुछ लोगों के आने की आवाज आ गई। बदमाश कूलर को पटककर फरार हो गया। खटखट की आवाज सुनकर ठेकेदार ने मकान के बाहर आकर देखा। कूलर नीचे पड़ा था। इसके बाद ठेकेदार ने सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग चैक की। फुटेज में एक बदमाश कूलर चोरी करने की कोशिश करता नजर आया। ठेकेदार ने कूलर को मकान के अंदर रखा।

Leave a Reply