app 1720699112668fc8e80f7a8 1000384018 SMY6hL

नौगांवा| कृषि विज्ञान केंद्र नौगांवा में पौधरोपण कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को बदलते जलवायु के बारे में बताया गया और साथ ही इसके दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करते हुए अधिक से अधिक पौधरोपण के लिए प्रेरित किया गया। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सुभाषचंद्र यादव ने कृषकों को मृदा सरंक्षण की विस्तृत जानकारी देते हुए मृदा उर्वरकता को बनाए रखने की जानकारी दी। कार्यक्रम डॉ. एसएस यादव ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य बनाए रखने और साथ ही मृदा में आवश्यक पोषक तत्त्वों के पूर्ति के लिए संतुलित खाद पर जोर दिया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ. सुमन खण्डेलवाल, डॉ. विकास आर्य, डॉ. हंसराम माली और डॉ. पूनम प्रजापति आदि मौजूद रहे। किसानों ने केंद्र परिसर में पौधरोपण किया और साथ ही प्रत्येक किसान को मौलश्री का पौधा अपने आंगन में लगाने के लिए दिया गया । कार्यक्रम में किसान परसराम, ब्रह्यम दत्त, अनिल, जगदीश सहित 100 से अधिक किसानों ने भाग लिया और पर्यावरण सरंक्षण के लिए पौधे लगाने की शपथ ली।

By

Leave a Reply