जयपुर | दिल्ली में केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलात मंत्रालय की ओर से होने वाले आयोजन में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत बेहतरीन परफॉर्मेंंस के चलते स्टेट मिशन डायरेक्टर और हनुमानगढ़ नगर परिषद को 18 जुलाई को अवार्ड मिलेगा। केंद्र सरकार की ओर से मिशन में बेहतरीन योगदान के लिए स्पार्क अवार्ड 2023-2024 भी राजस्थान को दिया जाएगा। राजस्थान स्वायत्त शासन विभाग केंद्र सरकार की आकांक्षाओं पर खरा उतरा है। इसी के तहत केंद्रीय स्तर पर राजस्थान को अवार्ड मिलने जा रहे हैं। आगामी 18 जुलाई को दिल्ली में केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलात मंत्रालय की ओर से दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर के स्टेन ऑडिटोरियम में एक अवार्ड समारोह का आयोजन होगा।

By

Leave a Reply