Site icon Raj Daily News

कैबिनेट मंत्री गहलोत ने किया प्रिंस एकेडमी का दौरा

193 1720626774668eae56d499b 24 ZrK3yL

सीकर| सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बुधवार को जयपुर-बीकानेर बाईपास स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी का दौरा किया। दोनों मंत्रियों ने प्रिंस एकेडमी में विद्यार्थियों को दी जा रही शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक एवं खेलकूद गतिविधियों के बारे में जानकर एवं देखकर प्रशंसा की। संस्था निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, पूर्व डीएफओ भींव सिंह, रामनिवास ढ़ाका, संजीव कुलहरि आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version