1000573856 1720769643 0GO3mo

प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर आंदोलन तेज होने लगे हैं। इसे लेकर शुक्रवार को कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने दौसा में पंडित नवल किशोर शर्मा गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद नारेबाजी करते हुए पानी की टंकी पर चढ़ गए। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में युवाओं ने टंकी पर चढ़कर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की। युवाओं के टंकी पर चढ़ने का पता चलते ही कॉलेज प्रशासन में खलबली मच गई और पुलिस को सूचना दी गई। जिलाध्यक्ष ने कहा- पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान भी छात्रसंघ चुनाव बंद किए गए थे, उस वक्त एनएसयूआई ने पुरजोर तरीके से विरोध किया था। लेकिन वर्तमान राज्य सरकार की मंशा को देखते हुए लगता है कि यह सरकार पूरी तरह छात्र विरोधी है और युवाओं के हितों से इन्हें कोई सरोकार नहीं है। जबकि छात्रसंघ चुनाव युवाओं के लिए राजनीति की वह पहली सीढ़ी है, जहां उसका विकास होता है। इसलिए उच्च शिक्षा मंत्री से मांग है कि प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने चाहिए, जिससे युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिले। इस दौरान अंकित सत्तावन, उद्भव शर्मा, सोहेल खान, राकेश राजवंशी, नेहरू गुर्जर, श्रेयांश शर्मा समेत कई ने पीजी कॉलेज का मुख्य द्वार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया।

By

Leave a Reply

You missed