img0138 1720576592 GUlMAg

अजमेर में कोचिंग संचालक पर छात्रा ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। छात्रा के परिजन ने हंगामा कर सेंटर संचालक पर मारपीट और बंधक बनाने का आरोप भी लगाया। अलवर गेट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को अलग किया और थाने लेकर आई। अलवर गेट थाने के सीआई श्याम सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों ने शिकायत दी है। फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। छात्रा का आरोप- पढ़ाई के लिए प्रताड़ित करते पीड़ित छात्रा के अनुसार- वह कालू की ढाणी सरस्वती नगर स्थित कोचिंग सेंटर में एक साल से पढ़ रही है। तीन-चार महीने से उसे पढ़ाई के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। कई बार उसे अपशब्द कहकर क्लास से बाहर तक निकाल दिया गया। इस मामले को लेकर सेंटर संचालक ने उसके परिजन को बुलाया। उसका भाई और मां पढ़ाई को लेकर मिली शिकायत के बारे में जानने के लिए सेंटर पहुंचे तो उनकी संचालक से कहासुनी और गर्मागर्मी हो गई। हाथापाई कर कमरे में किया बंद इस दौरान सेंटर का स्टाफ और अन्य स्टूडेंट के अलावा बाहर लोगों की भीड़ लग गई। आरोप है कि सेंटर संचालक सुमित गोयल, कोचिंग स्टाफ व स्टूडेंट्स ने उसकी मां व भाई से धक्का-मुक्की और मारपीट की। बीच-बचाव में आने पर छात्रा से भी हाथापाई की और तीनों को कमरे में बंद कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि संचालक उस पर गलत नजर रखता है। उसने कई बार छेड़छाड़ की कोशिश भी की। संचालक बोले- सेंटर बंद करवाने की दी धमकी कोचिंग संचालक सुमित गोयल का कहना है- छात्रा ने उसे पढ़ने के लिए नहीं कहा जाए, ऐसा बोला था। वह अपने भाई को लेकर सेंटर आई थी। छात्रा के पिता ने भी सेंटर के बाहर आकर गाली-गलौज की। इसके बाद परिजन बदतमीजी करते हुए सेंटर बंद करवाने की धमकी देने लगे। हमने किसी को नहीं बुलाया, न किसी को मारपीट कर कमरे में बंद किया।

Leave a Reply

You missed