कोटा में पांच सात बदमाशों के गिरोह ने कोरल पार्क में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश, देर रात दो बजे बाद हॉस्टलों के बाहर खड़ी बाइक को चुरा रहे थे। एक बाइक चुरा भी ले गए। चार अन्य बाइक भी चुराई थी, लेकिन जाग हो जाने से छोड़ भागे। बदमाश कच्छे और टीर्शट-बनियान में थे। ऐसे में लोगों को डर है कि कहीं कोटा में कच्छा बनियान गिरोह की एंट्री तो नहीं हो गई है। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। सीसीटीवी फुटैज भी वारदात का सामने आया है। कोरल पार्क में हॉस्टल संचालित करने वाले मोहम्मद रियाज ने बताया कि कोरल पार्क में रात को हॉस्टलों के बाहर बाइके खडी थी। देर रात दो बजे बाद पांच सात बदमाश इलाके में आए। बदमाशों ने दो हॉस्टलों के सामने खडी पांच बाइको के लॉक तोड़े और उन्हें उठाया। इसी दौरान जाग हो गई। जिसके चलते बदमाश भागते समय चार बाइक छोड़ गए, और एक बाइक लेकर फरार हो गए। बदमाश, लॉअर यानी कच्छे और टीशर्ट पहने हुए थे। मोहम्मद रियाज के अनुसार बदमाशों का हुलिया कच्छा बनियान गिरोह जैसा लग रहा था, ऐसे में एरिया के लोगों में डर का माहौल है। वहीं बोरखेडा थानाधिकारी रामलक्ष्मण ने बताया कि बदमाशों ने एक बाइक चुराई है। सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रहे है। कच्छा बनियान गिरोह जैसा कुछ नहीं है। बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।