भास्कर न्यूज | भीलवाड़ा क्रिकेट में खिलाड़ी के अलावा कोच, एंपायर, स्कोरर, पिच क्यूरेटर, वीडियो एनालिसिस्ट व मैच रैफरी के रूप में कॅरिअर बना सकते हैं। यह कहना है रणजी के पूर्व खिलाड़ी शैलेंद्र गहलोत का। गहलोत ने शुक्रवार को क्रिकेट में कॅरिअर बनाने वाले बच्चों को भास्कर संवाद के दौरान टिप्स दिए। Q : 24 साल का हूं। अजमेर जिले का हूं। अभी भीलवाड़ा रहता हूं। कहां से खेलना बेहतर रहेगा। – शेर सिंह राणा A: जिस जिले में जन्म हुआ है। जहां का आधार कार्ड हो वहां खेलना बेहतर रहता है। इसमें किसी प्रकार का कोई ऑब्जेक्शन नहीं रहेगा। Q : आईपीएल व भारतीय टीम में कैसे खेल सकते हैं। -गौरव टांक अशोक नगर, संदीप पोरवाल आजाद नगर, आलोक कांत पुलिस लाइन A: आईपीएल के लिए टैलेंट स्काउट होते हैं, जो नए-नए खिलाड़ियों को जोड़ते हैं। नेशनल लेवल की प्रतियोगिता में भी प्रदर्शन देखते हैं। आईपीएल से ठीक पहले ऑक्शन होता है। भारतीय टीम के लिए जिले से लेकर नेशनल लेवल तक बेहतर प्रदर्शन जरूरी होता है। Q : लड़कियों के लिए क्रिकेट में कॅरिअर है या नहीं, चयन कैसे होता है। -दीया सिंह A: क्रिकेट जितना लड़कों के लिए है उतना ही लड़कियों के लिए भी है। जिस तरह से लड़कों की टीम बनाने में चयन प्रक्रिया होती है, उसी तरह लड़कियों की भी चयन प्रक्रिया होती है। Q : क्रिकेट में खिलाड़ी के अलावा और क्या बन सकते हैं। -शिवनारायण व्यास, पटेल नगर A: खिलाड़ी के साथ कोच, एंपायर, स्कोरर, पिच क्यूरेटर, वीडियो एनालिसिस्ट व मैच रैफरी भी बन सकते हैं। खिलाड़ियों के साथ इनके भी सालाना अच्छे पैकेज होते हैं। Q : क्रिकेट कहां सीखने जाऊं तो बेहतर रहेगा। – मनोज कुमार मीणा जहाजपुर, राजेश शर्मा पालड़ी, समीर आदर्श नगर A: कहीं भी क्रिकेट सीखो, पर प्रदर्शन बेहतर होगा तो आप का चयन कोई भी नहीं रोक सकता। क्रिकेट एकेडमी के साथ निजी कोच से भी प्रशिक्षण लेकर बेहतर कर सकते हो। सुखाड़िया स्टेडियम में रोज शाम को िक्रकेट का अभ्यास करवाया जाता है। Q : क्रिकेट में किस तरह कॅरिअर बना सकते हैं। -मनोज कुमार अहिंसा सर्किल, प्रियंका िसंह कमला विहार, बद्रीनाथ योगी शक्करगढ़, ज्योति मांडल, पृथ्वी अंबेडकर कॉलोनी A: जिला, जोनल, स्टेट, नेशनल, इंटरनेशनल तक की प्रतियोगिता में खेल सकते हैं। जिले से नेशनल लेवल तक टीम चयन ट्रायल के आधार पर बनती है। बेहतर प्रदर्शन के दम पर टीम में शामिल हो सकते हैं। अन्य खेलों की तरह ही क्रिकेट में भी नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने पर खेल कोटे के आधार पर केंद्र सरकार की नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। राजस्थान सरकार की ओर से 2 प्रतिशत कोटा रिजर्व है। बेहतर प्रदर्शन होने पर भारतीय टीम में भी पहुंच सकते हैं।