Site icon Raj Daily News

क्षमता से ज्यादा बच्चे भरकर ले जा रही बाल वाहिनियां:पुलिस ने नाकाबंदी पर रोक कर जांच की; दो बसों को जब्त किया

स्कूल ले जाने वाली बसों में हो रही लापरवाही को लेकर गुरुवार को पुलिस सख्त नजर आई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्राइवेट स्कूल की दो बसों को जब्त किया है। पुलिस ने जब दोनों स्कूल बस को जांच के लिए रोका था तो उनमें बच्चें क्षमता से दो गुना भरे हुए थे। बाल वाहिनी में क्षमता से ज्यादा बच्चे थे विवेक विहार थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह थाने का जाब्ता अपने क्षेत्र में वाहनों की जांच कर रहा था। इस दौरान पुलिस ने दो स्कूल बस को रोककर जांच की। स्कूल बस में 35 से 40 बच्चों को बैठाने की क्षमता थी। लेकिन प्रत्येक बस में 70 से ज्यादा बच्चों को ठूस रखा था। गर्मी और भीड़ के कारण बस में बच्चों की हालत भी खराब हो रही थी। ऐसे में पुलिस ने बस ड्राइवर की लापरवाही मानते हुए दोनों बसों को जब्त थाने लेकर आई। पुलिस का कहना था कि बाल वाहिनी में इस तरह से बच्चों के साथ खिलवाड़ काफी घातक है। इसी कारण से कभी बड़ा हादसा हो सकता है।

Exit mobile version