app 17208894646692b078efe39 img 20240713 wa0129 UbhZ2I

भास्कर संवाददाता | सीकर खंडेला में पेयजल समस्या को लेकर शनिवार को मातृभूमि सेवा संस्थान के बैनर तले बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलेक्ट्रेट के सामने मटके लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन समाजसेवी डॉ. बीएल एचरा व समाजसेवी एडवोकेट गोकुलचंद गोदारा के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान महिलाओं ने सिर पर मटके रखकर प्रदर्शन किया। गोदारा ने बताया कि खंडेला की ग्राम पंचायत दायरा के वार्ड एक में व मेहरू की ढाणी के वार्ड नंबर 2 में करीब 10 साल पूर्व खंडेला पलसाना रोड की चौड़ाई करने के काम के दौरान पेयजल सप्लाई लाइन को पीडब्ल्यूडी ने उखाड़ दिया था। जून 2023 को दोबारा इन वार्डों में पाइप लाइन डाली गई। नई पाइप लाइन डालने के बाद उपभोक्ता दोबारा कनेक्शन लेने पहुंचे तो पिछले 10 साल के बिल थमा दिए गए। जो 10000 से 30000 तक है। उपभोक्ताओं द्वारा गोदारा के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय खंडेला पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया। अधिकारियों ने विभाग की गलती मानते हुए राशि को वापस लेने की सहमति जताई, लेकिन विभाग अब पूरी राशि जमा करने के लिए उपभोक्ताओं पर दबाव डाल रहा है। कलेक्ट्रेट प्रदर्शन में किशोर दुल्हेपुरा, शिवनाथ सिंह, भंवर सिंह महला, गोकुल सिंह शेखावत, प्रमोद कुमावत, मनी देवी, विनोद कुमार सैनी, महेंद्र कुमार वर्मा, कमलेश कुमार गोदारा, सुभाष कुमार वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply