update budget live 1720589771 grkhgU

राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने भजनलाल सरकार का पहला फुल बजट पेश किया। बजट में देश में विख्यात खाटूश्यामजी मंदिर में कॉरिडोर बनाने के लिए करीब 100 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है। कॉरिडोर काशी विश्वनाथ की तर्ज पर बनाया जाएगा। इसके साथ ही खाटू में नया सदर थाना, यमुना का पानी सीकर लाने के लिए डीपीआर तैयार करने, धोद को नगर पालिका बनाने सहित कई बड़ी घोषणा की गई है। पेयजल के लिए घोषणा बिजली और सौर ऊर्जा संबंधी घोषणा सड़क संबंधी घोषणा अन्य क्षेत्रीय विकास एवं नागरिक सुविधा की घोषणा पर्यटन, कला और संस्कृति संबंधी घोषणा वन एवं पर्यावरण से जुड़ी घोषणा चिकित्सा और स्वास्थ्य से जुड़ी घोषणाएं सामाजिक सुरक्षा संबंधी घोषणा सुशासन सिंचाई और कृषि से जुड़ी घोषणाएं सीकर को नगर निगम का दर्जा मिलने का इंतजार बढ़ा वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पढ़ा। संभावना थी कि इस बजट में सीकर को नगर निगम का दर्जा मिले। लेकिन अब नगर निकायों के पुनर्गठन और परिसीमन के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा। ऐसे में अब सीकर के नगर निगम बनने का इंतजार और बढ़ चुका है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर फैसला होगा। आपको बता दे कि सीकर जिले में वर्तमान में आठ विधानसभा क्षेत्र है। इनमें से केवल 3 सीट पर ही मौजूदा सत्ताधारी पार्टी भाजपा के विधायक चुनाव जीते थे। वही इस बार लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने सीकर सीट खो दी। ये भी पढ़ें- हर साल 1 लाख नौकरी, बच्चों को फ्री टैबलेट-इंटरनेट मिलेगा:राजस्थान में सस्ती होगी CNG; पंचायत चुनाव एक साथ होंगे, कर्मचारियों-महिलाओं को सस्ता लोन मिलेगा (पढ़ें पूरी खबर)

Leave a Reply

You missed