Site icon Raj Daily News

खान निदेशालय ने कम नहीं की जिप्सम रॉयल्टी ठेके की रिजर्व प्राइस, 5वीं बार जारी निविदा में 90.28 करोड़ ही रखी

बीकानेर में जिप्सम की रॉयल्टी वसूली का ठेका नहीं होगा, क्योंकि खान निदेशालय ने रिजर्व प्राइस कम नहीं कर पूर्व निर्धारित 90.28 करोड़ रुपए रखकर पांचवीं बार निविदा जारी की है। बीकानेर एमई ने रिजर्व प्राइस 10 प्रतिशत कम कर 81 करोड़ रुपए करने के प्रस्ताव भेजे थे। 31 मार्च, 23 को जिप्सम की रॉयल्टी वसूली के ठेके की अवधि खत्म होने पर एक अप्रैल से नया ठेका होना था। खनि अभियंताओं ने ठेके की रिजर्व प्राइस 111 करोड़ रुपए तय कर दी जो पिछले ठेके से लगभग दोगुनी थी। रिजर्व प्राइस इतनी ज्यादा होने के कारण किसी भी फर्म ने आवेदन नहीं किया। रेवेन्यू नुकसान से बचने के लिए खान महकमे ने पुराने ठेके की अवधि 3 माह बढ़ा दी थी जो 30 जून को खत्म हो गई। चार बार निविदा जारी करने के बावजूद ठेका नहीं हुआ तो खनि अभियंता ने रिजर्व प्राइस 81 करोड़ रुपए तय कर प्रस्ताव भेजे जिसे निदेशालय नहीं माने और पिछली रिजर्व प्राइस 90.28 करोड़ रखकर ही पांचवी बार निविदा जारी कर दी है। तय है कि जिले में जिप्सम की रॉयल्टी वसूली का ठेका नहीं होगा। क्योंकि, रिजर्व प्राइस कम नहीं की गई और बारिश का मौसम होने के कारण हर साल की तरह जिप्सम का उत्पादन सितंबर माह तक कम होगा। ऐसे में ठेकेदार जिप्सम ठेके में रूचि नहीं लेंगे। एक जुलाई से जिप्सम की रॉयल्टी वसूली खान विभाग कर रहा है। मैनपॉवर और संसाधन नहीं होने के कारण उसके लिए अवैध खनन और निर्गमन रोकना मुश्किल है जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान होगा। बीकानेर में जिप्सम के खनन पट्टे-परमिट कुल खनन पट्टे – 36, प्राइवेट – 22, आरएसएमएम – 11, एफसीआई – 3, परमिट – 300 कब-कब जारी की निविदा दिनांक आरक्षित राशि बोली लगाने परिणाम की तारीख 30 जनवरी 1,11,46, 30100 5 मई नो बिड 15 मार्च 1,11,46,30100 27 मार्च नो बिड 31 मई 1,00,31,67100 11 जून नो बिड 14 जून 90,28,50390 27 जून नो बिड 6 जुलाई 90,28,50390 23 जुलाई –

Exit mobile version