Site icon Raj Daily News

खेत में करंट लगने से किसान की मौत:मोटर का स्टार्टर चालू करते समय हुआ हादसा, चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

d84d83bc bb24 4291 b5b0 9ba572f54e0a 1720664459972 13Yy85

डूंगला क्षेत्र के सेमलिया गांव में बुधवार शाम को खेत पर मोटर चालू करते समय स्टार्टर से करंट लगने से किसान की मौत हो गई। खेतों में काम करने वाले आसपास के लोग किसान को हॉस्पिटल लेकर दौड़ लेकिन बचा नहीं सके। जानकारी के अनुसार सेमलिया निवासी माधव लाल पुत्र प्रेम चंद डांगी अपने खेत पर मोटर चालू कर रहा था तभी स्टार्टर से उसको करंट लग गया। जिससे वह अचेत हो गया। आस पास के खेतो में काम कर रहे ग्रामीणों ने तुरंत ही माधव लाल डांगी को डूंगला हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। देर गमगीन माहौल में किसान का अंतिम संस्कार किया गया। माधव लाल के के परिवार में माता-पिता के अलावा तीन बेटियां और एक बेटी की जिम्मेदारी थी। हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पहड़ा है। माधव परिवार में अकेला कमाने वाला था। ,

Exit mobile version