1000029946 1720950102 dAXgrI

सीकर के रींगस इलाके में ट्रैक्टर हड़पने का मामला सामने आया है। दो परिचित लोगों ने ही खेत में काम लेने के नाम पर पीड़ित से ट्रैक्टर ले लिया। जो अब वापस नहीं लौटा रहे। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है। रींगस इलाके के रहने वाले विनोद कुमार ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया है कि उसके पास ट्रैक्टर था। जान पहचान होने के चलते श्रीमाधोपुर निवासी विकास कुमार और बिजू ने ट्रैक्टर 10 जून को खेत में जुताई बुआई करने के लिए लेकर गए थे। जब विनोद कुमार ने अपना ट्रैक्टर वापस मांगा तो पहले तो दोनों आजकल में ट्रैक्टर वापस लौटाने की बात करते रहे। और बाद में कहा कि हमने ट्रैक्टर किसी को बेच दिया है। ट्रैक्टर वापस नहीं मिलेगा। जो चाहे वो कर लो। जब विनोद कुमार ने दोनों के पड़ोसियों से पूछताछ की तो विनोद कुमार को पता चला कि ट्रैक्टर उनके पास ही है। फिलहाल अब रींगस पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

By

Leave a Reply

You missed