शेखावाटी की ख्वाहिश शर्मा ने जगतपुरा शूटिंग रेंज में चल रही चैंपियनशिप में 50 मीटर प्रोन और 3 पी स्टेट शूटिंग टूर्नामेंट में जूनियर सीनियर कैटेगरी में गोल्ड और सीनियर में सिल्वर मेडल्स जीता है। ख्वाहिश ने पहले भी कई बार राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल जीते हैं और टीम इंडियन स्क्वाड में भी रह चुकी हैं। ख्वाहिश शर्मा फतेहपुर शेखावाटी के दो जांटी बालाजी मंदिर के संस्थापक सुलोचना व प्रभुदयाल बोचिवाल की पौत्री व मनीषा दिनेश शर्मा की पुत्री है। दीपेंद्र ने ओपन साइट प्रोन व थ्री पोजिशन राइफल में जीता गोल्ड: चैंपियनशिप में ओपन साइट प्रोन व थ्री पोजिशन राइफल में दीपेंद्र सिंह शेखावत ने दो स्वर्ण पदक जीते है। 50 मीटर .22 राइफल ओपन साइट शूटिंग में दीपेंद्र सिंह ने रिकॉर्ड के साथ यह पदक जीता है। बतादें कि रेंज में 50 मीटर राइफल, 50 मीटर पिस्टल, 25 मीटर पिस्टल, 10 मीटर पिस्टल, 10 मीटर राइफल व शॉटगन की चैंपियनशिप चल रही है। प्रतियोगिता में पिछले सात दिन से क्वालिफिकेशन राउंड चल रहे थे। प्रतियोगिता में करीब तीन हजार शूटर ने भाग लिया। दीपेंद्र सिंह शेखावत ने 488 अंक हासिल किए। दीपेंद्र सिंह पिछले तीन साल से लगातार स्टेट लेवल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत रहे है। दीपेंद्र अब तक राष्ट्रीय व राज्यस्तर पर 15 मेडल जीत चुके है। वर्ष 2023 में जर्मनी में आयोजित आईएससीएच हनोवर में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने बताया कि बचपन में कर्नल नरेंद्र सिंह व पिता रघुवीर सिंह से निशानेबाजी की बारीकियां सीखी। वे ओपन साइट के बेहतरीन निशानेबाज रहे हैं।