Site icon Raj Daily News

गर्भवती पत्नी इंतजार करती रही, आई मौत की खबर:अज्ञात वाहन की टक्कर से 20 साल के युवक का सिर फटा, मौत

pali01 1720666160 cTkdoB

पाली में बीती रात सड़क हादसे में एक 20 साल के युवक की मौत हो गई। देर रात उसकी बॉडी पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाई गई। घटना की जानकारी पुलिस से मिलने पर परिजन गुरुवार सुबह हॉस्पिटल पहुंचे। जवान भाई की बॉडी देख बड़े भाई का रो-रो कर बुरा हाल था। पाली जिले के छोटी रानी, रानी खुर्द निवासी 20 साल का लालाराम पुत्र सुरमाराम गरासिया मजदूरी का काम करता था। हमेशा की तरह वह बुधवार शाम को काम से लौट घर गया। 7 माह की गर्भवती पत्नी पिन्टू देवी को कुछ देर में आने का कहकर बाइक लेकर निकला लेकिन देर रात तक नहीं पहुंचा। फिर उसके पति के हादसे में मौत हो जाने की खबर मिली तो उसका रो-रो बुरा हाल हो गया। मृतक का बड़ा भाई और रिश्तेदार पुलिस की सूचना पर पाली के बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे। जहां लालाराम की बॉडी पड़ी थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से लालाराम की मौत हुई। हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट लगी हुई थी और कंधा फेक्चर हो रखा था। पत्नी करती रही इन्तजार
मृतक लालाराम गरासिया की शादी करीब तीन साल पहले उदयपुर जिले के गोडारा (सायरा) गांव निवासी पिन्टू देवी से हुई थी। वर्तमान में पिंटू देवी 7 माह के गर्भ से है। परिवार में खुशी का माहौल था लेकिन इस हादसे से पूरा परिवार गम में डूबा हुआ है। 19 साल की पिन्टू देवी को तो अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि जो पति कुछ देर में आने का कहकर घर से निकला था। वह अब इस दुनिया में नहीं है।

Exit mobile version