Site icon Raj Daily News

गर्म दाल की भगोनी मासूम के सीने पर गिरी:15 प्रतिशत तक झुलसी, रसोई में खेलते समय हाथ लगने से हादसा

पाली में 5 साल की मासूम पर उबल रही दाल की भगोनी (बर्तन) गिर गई। बच्ची के सीने और पेट पर गर्म दाल गिरी। परिजन घायल बच्ची को बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार पाली जिले के रोहट क्षेत्र के ढाबर गांव में गुरुवार शाम को पूरणमल घांची की पांच साल की बच्ची वेदांक्षी खेलते समय रसोई में गई। जहां गैस पर दाल उबल रही थी। इस दौरान उसका हाथ दाल के बर्तन पर लग गया। इससे बर्तन में उबल रही दाल बच्ची पर आ गिरी। हादसे में बच्ची का सीना और पेट बुरी तरह झुलस गए। उसके चिल्लाने पर परिजन किचन में गए और उसके कपड़े उतारकर बॉडी पर लगी गर्म दाल साफ की। इलाज के लिए देर शाम मासूम को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां ट्रॉमा वार्ड में प्राथमिक उपचार के बाद उसे दूसरे वार्ड में भर्ती किया गया। डॉक्टर बोले – 7 से 10 दिन रखना होगा भर्ती
बच्ची का इलाज कर रहे बांगड़ हॉस्पिटल के सर्जन डॉ. प्रभुदयाल ने बताया- मासूम करीब 15 प्रतिशत तक जली है। उसे केएल पारख सर्जिकल वार्ड में भर्ती किया है। कम से कम उसे 7 से 10 दिन तक भर्ती रखेंगे। वैसे बच्ची की हालत खतरे से बाहर है।

Exit mobile version