Site icon Raj Daily News

गांव के तीन मकानों पर चोरों का धावा:लाखों के गहने ओर कैश का सफाया , चोरी के बाद ग्रामीणों में दहशत

img0631 1720676702 KlWMAF

बीती रात चोरों ने एक गांव के तीन मकान को अपना निशाना बनाते हुए ताले तोड़े और लाखों रुपए के सोने चांदी के गहने और कैश का सफाया कर दिया । मामला करेड़ा थाना क्षेत्र का है । थाना प्रभारी अर्जुन लाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के पुठिया गांव में अज्ञात चोरों ने तीन घरों को अपना निशाना बनाया और ताले तोड़ यहां से लाखों के आभूषण सहित कैश चुरा ले गए ।बीती देर रात भंवर सिंह पिता जेत सिंह रावत के मकान के पिछे की खिड़की को तोड़कर घर में घुसकर चोरों ने अलमारी में से 5 तोला सोना व ढाई किलो चांदी के जेवरात ले गए। इसी तरह गांव के ही भैरु सिंह पिता लाल सिंह रावत के घर से दो तोला सोना व डेढ़ किलो चांदी के जेवरात ले गए। गांव में रहने वाले पदम् सिंह पिता गुलाब सिंह रावत के घर में भी चोर घुसे लेकिन वहां गहने नहीं मिले तो घर में रखे कुछ कैश ले उड़े ।सुबह जैसे ही गांव में चोरी होने की जानकारी लगी तो लोगों में दशहत का माहौल हो गया । सूचना मिलने पर पुलिस इनके घर पहुंची और मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।

Exit mobile version