बारां में साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन सोशल मीडिया ग्रुप और पेज पर सस्ते दरों पर ट्रक बेचने के नाम पर एडवांस राशि और टोकन मनी डलवाकर ठगी करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी देशभर में कई लोगों से इस तरह लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं। जिनसे पुलिस गहनता से पूछताछ में जुटी हुई है। एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि बढ़ते हुए साइबर अपराधों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एएसपी राजेश चौधरी के निर्देश में साइबर थाना डीएसपी पूजा नागर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सोरसन गांव से फेसबुक के माध्यम से पोस्ट करके सस्ती दरों पर ट्रक बेचने के नाम पर टोकन राशि डलवाकर ठगी का काम कर रहा है। इस सूचना पर साइबर थाना डीएसपी पूजा नागर टीम के साथ मुखबिर की ओर से बताए गए स्थान पर पहुंचे। जहां से रामावतार उर्फ सन्नी मौर्य को डिटेन कर पूछताछ की गई। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने बारां में श्रीराम ट्रक बाजार के नाम से एक ऑफिस खोल रखा है। जहां उसके चार पांच साथी काम करते हैं। उसने बीडकरो डॉट कॉम, चोला मंडलम फाइनेंस पर आईडी बना रखी है। वेबसाइटों से बैंक की ओर से नीलामी के लिए डाले गए ट्रक और गाड़ियों के फोटो डाउनलोड करके उसकी ओर से संस्थान के नाम से बना रखे फेसबुक पेज और हाट्सअप ग्रुप पर ट्रकों की कीमत के साथ पोस्ट करता है। उसकी पोस्ट पर मेरे साथियों के नम्बर भी डालते हैं। वाहन खरीदने के लिए संपर्क करने पर वे भोले-भाले कस्टमर को कम कीमत पर ट्रक दिलाने का प्रलोभन देते हैं और ग्राहक को गाड़ी पसंद आने पर फाइल चार्ज, डॉक्युमेंटेशन और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर टोकन राशि हजारों में कंपनी के नाम खुलवा रखे चालू बैंक खाते में डलवाकर ठगी करते हैं। टोकन राशि को ग्राहक को वापस नहीं लौटाते। किसी किसी ग्राहक से ट्रक की बताई गई कीमत की 75 प्रतिशत राशि भी डलवा लेते हैं। ग्राहक ज्यादा परेशान करता है तो फोन नम्बर चेंज कर लेते हैं। डिटेनशुदा आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने साथियों के साथ टोकन श्रीराम के नाम से ग्रुप बना रखा है। जिसमें जो भी साथी कस्टमर से टोकन जमा करवाता है। वह टोकन का स्क्रीन शॉट डाल देते हैं। कस्टमर से टोकन मनी और राशि फोन पे के माध्यम से प्राप्त करते हैं। पुलिस ने बताया कि सोरसन निवासी रामावतार उर्फ सन्नी मौर्य पुत्र दीपचन्द केवट अपने साथियों के साथ मिलकर सस्ती दर पर फेसबुक पेज के माध्यम से कॉमर्शियल वाहन बेचने का झांसा देकर टोकन और राशि अन्य फीस और एडवांस राशि के नाम पर फोन पे, पेटीएम और चालू बैंक खातों के माध्यम से पैसे डलवाकर ऑनलाइन ठगी करता है। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी रामावतार के कब्जे से मिले एक आईफोन, एक एंड्रॉयड मोबाइल, लैपटॉप और बुलेट बाइक बरामद की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। साथ ही मुखबिर से सूचना मिली कि चार लड़के पट्टी वाले बाबा का स्थान, आम रोड मिर्जापुर रोड, सोरसन के आसपास बैठकर साइबर ठगी का काम करते हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम पट्टी वाले बाबा के स्थान देवपुरा पहुंची तो वहां शिवराज पुत्र मेघराज केवट निवासी सोरसन मिला। जिसे पुलिस ने डिटेन कर पूछताछ की। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह उसके साथी मोनू, दीपचंद, दिनेश के साथ मिलकर फेसबुक पर पोस्ट डालकर पुरानी कमर्शियल वाहनों को बेचकर टोकन मनी डलवाकर ठगी करने का काम करता है। विभिन्न ट्रक और कमर्शियल वाहनों को बेचने सम्बन्धित कीमत मोबाइल नम्बर और विवरण सहित पोस्ट डली हुई है। शिवराज ने भारत ट्रक बाजार के नाम से एक कंपनी अपने भाई के नाम खोल रखी है। जिसका फेसबुक पेज भारत ट्रक बाजार के नाम से बनाया हुआ है। जिस पर पुराने ट्रक और बस बेचने की पोस्ट डालते हैं और जो भी कस्टमर ट्रक खरीदने के लिए सम्पर्क करता है। उससे टोकन राशि डलवाते हैं। टोकन राशि फोन पे पर डलवाते हैं। पायल शर्मा नाम से फेसबुक पेज ट्रक और कमर्शियल वाहन बेचने की पोस्ट डालकर झांसा देकर ठगी करने के लिए बनाया हुआ है। एसपी चौधरी ने बताया कि चारों आरोपी शिवराज, मोनू केवट, दीपचन्द केवट और खरखड़ा निवासी दिनेश कुमार ने मिलीभगत कर अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी फेसबुक पेज और भारत ट्रक बाजार फेसबुक पेज के माध्यम से सस्ती दर पर कमर्शियल वाहन बेचने का झांसा देकर टोकन और राशि अन्य फीस और एडवांस राशि के नाम पर फोन पे और पेटीएम फर्म भारत ट्रक बाजार के बैंक खाता के माध्यम से पैसे डलवाकर ऑनलाइन ठगी करते हैं। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से अन्य खुलासों को लेकर गहनता से पूछताछ के रही है।