मुकंदरा विहार हरे कृष्ण मंदिरकी ओर से भगवान जगन्नाथ कीरथ यात्रा सोमवार शाम 5 बजेनिकाली जाएगी। रथयात्रा कीतैयारियों को लेकर आयोजकों मेंउत्साह है।मंदिर उपाध्यक्ष राधाप्रिय दासने बताया कि हरे कृष्ण मन्दिर हरसाल रथयात्रा का आयोजनकरता है। इसमें कोटा के कोनेकोने से भक्त शामिल होते हैं।भगवान जगन्नाथ, बलभद्र,सुभद्रा का आशीर्वाद प्राप्त करतेहै। रथयात्रा गीता भवन से न्यूक्लॉथ मार्केट, सरोवर मार्ग,सेवन वंडर पार्क, कोटड़ी रोड,गुमानपुरा फ्लाईओवर के नीचे सेहोते हुए घोड़े वाले बाबा चौराहासे रात 8.15 बजे दशहरा मैदानपर समाप्त होगी। भगवानजगन्नाथ, भाई बलदेव व बहनसुभद्रा के संग 21 फीट ऊंचे रथमें बैठेंगे। हाइड्रोलिक रथ पर होनेके कारण इसके ऊंचाई कम वज्यादा की जा सकती है। रथ कोफूल, रंग बिरंगी रोशनी सेसजाया जाएगा। प्रभु जगन्नाथ केजयकारों के साथ हजारों भक्तरथ को खींचते हुए आगे बढ़ेंगे।भक्त रथ हाथों से खींचते हुएभगवान का गुणगान करते हुएनृत्य करेंगे। भगवान जगन्नाथ कोनाना व्यंजन का भोग लगायाजाएगा। भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा की प्रतिमा।