पाली | गीता सत्संग भवन आश्रम गांधी मूर्ति में गुरु पूर्णिमा महोत्सव 21 जुलाई को मनाया जाएगा। पीठाधीश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज ने बताया कि इस दिन सुबह 7 बजे से सदगुरुदेव भगवान का पूजन और ब्राह्मणों के द्वारा 7: 30 बजे से आशुतोष भगवान का सविधि शास्त्रीय ढंग से अभिषेक किया जाएगा। सुबह 9 से 11:30 बजे तक हवन और दोपहर 12 बजे हवन की पूर्णाहुति की जाएगी। तब से हजारों श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसादी होगी। गुरु पूर्णिमा महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए भक्तों की बैठक पीठाधीश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज के सान्निध्य में रखी गई। इसमें कमेटियां बनाकर सभी को कार्यभार सौंपे गए।