img0270 1721020500 lOWfsv

अजमेर में गुजरात के एडिशनल डीजीपी के बड़े भाई के पंचशील स्थित मकान में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने खिड़की तोड़कर 22 लाख की ज्वेलरी और 9 लाख रुपए नगदी सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। वारदात के समय परिजन फॉयसागर रोड स्थित एक होटल में जन्मदिन मनाने के लिए गया था। इस दौरान मकान सुना था। रविवार सुबह वारदात की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस की टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के द्वारा घर के आस-पास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जिससे कि जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जा सके। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के अनुसार पंचशील नगर ए ब्लॉक निवासी आयुष भार्गव ने मामले में मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि वह जन्मदिन मनाने के लिए फायसागर रोड स्थित एक होटल में गए थे। जहां परिवार रात्रि में रुक गया था। दूसरे दिन वापस घर पहुंचे तो सारा सामान अस्त-व्यस्त मिला। चोरों के द्वारा अलमारी और लॉकर के ताले तोड़कर 22 लाख के सोने-चांदी के जेवरात और 9 लाख रुपये नगदी समेत कर ले गए। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है की वारदात में किसी पेशेवर गैंग का हाथ है। एफएसएल और डॉग स्क्वॉड को बुलाया एडिशनल डीजीपी के बड़े भाई के मकान में चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया। पुलिस टीम के द्वारा मौका मुआयना कर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं।

By

Leave a Reply