तलवाड़ा| गुप्त नवरात्र की अष्टमी पर रविवार को प्रसिद्ध देवी तीर्थ त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में सुबह से ही पूजा अर्चना और दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ रही। मां के दरबार में जयकारों के साथ दर्शन का लाभ लिया। अष्टमी व रविवार एक ही दिन होने पर भक्तों की संख्या ज्यादा रही। डूंगरपुर से महिला मंडल ने आकर भजन कीर्तन किए। पं. निकुंज मोहन पंड्या ने बताया कि गुप्त नवरात्र में मां की विशेष पूजा अनुष्ठान किए जाते हैं। अष्टमी पर श्रद्धालु माताजी मंदिर में हवन कराते हैं। पुजारी गणेश ने माताजी की मूर्ति का आकर्षक शृंगार किया गया।