Site icon Raj Daily News

गृहिणी खुशबू व प्राइवेट जॉब करते हुए भौतिक जैन सीए बने

dn83004539v v53401 manual

खुशबू चंचावत भौतिक जैन भास्कर संवाददाता| बांसवाड़ा शहर के अगरपुरा निवासी भौतिक जैन ने सीए फाइनल परीक्षा में 300 में से 214 अंक हासिल किए हैं। महावीर प्रसाद के पौते भौतिक ने बताया कि उन्होंने सीए की तैयारी करने के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की थी। इस दौरान अकाउंटेंट की जॉब करने के साथ-साथ रोज 6 घंटे पढ़ाई भी की। इसी तरह शहर के रातीतलाई की रहने वाली खुशबू चंचावत ने सीए फाइनल में सफलता प्राप्त की है। खुशबू ने दो साल के अपने बच्चे को संभालते हुए लगन और मेहनत के साथ नियमित पढ़ाई कर तैयारी जारी रखी। खुशबू के पति सौरभ चंचावत हैदराबाद की माइक्रोसॉप्ट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उन्होंने खुशबू को सीए बनने में पूरा सहयोग किया। खुशबू के पिता व्याख्याता और मां शिक्षिका हैं। खुशबू को 300 में से 164 अंक मिले हैं। सूचना : आपके प​रिवार, दोस्त और रिश्तेदारों में यदि कोई स्टूडेंट सीए बने हैं तो इसकी खबर प्रकाशन के लिए सूचना दैनिक भास्कर को व्हाट‌्सअप नंबर 8290187125 पर पूरी जानकारी, फोटो और मार्कशीट भेज सकते हैं।

Exit mobile version