साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग 10 जुलाई को ‘गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट’ में गैलेक्सी Z-फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z-फ्लिप 6 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसकी जानकारी अपने ऑफिशियल वेबसाइट और X हैंडल पर दी है। इस इवेंट में गैलेक्सी वॉच और पेन भी कंपनी पेश कर सकती है। लॉन्च से पहले ही दोनों स्मार्टफोन्स की प्री-रिजर्वेशन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स अमेजन और फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गया है। बायर्स इसे 2000 रुपए की राशि में रिजर्व कर 7000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं। कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में इनके फीचर्स पहले ही लीक हो चुके हैं। उन्हीं के आधार पर हम इन दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं। सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 : स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन