गोविंदगढ़ में शुक्रवार रात को एक इको कार और मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार सरकारी टीचर घायल हो गया। जिसे अलवर रेफर किया गया है। हादसा थाना क्षेत्र में जालूकी गोविंदगढ़ मार्ग पर रामबास में कुटी मन्दिर के पास रात 8 बजे के करीब हुआ। मोटरसाइकिल चालक ने शराब के नशे में इको गाड़ी में टक्कर मार दी। हेड कॉन्स्टेबल हंसारुल ने बताया कि फोन पर हादसे की सूचना मिली थी। जिसमें घायल सरकारी शिक्षक हरिकिशन मीना पुत्र मोहरू मीना को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रेफर कर दिया गया। इको कार चालक मानसिंह निवासी खेड़ली बहादुर ने बताया कि वो जालूकी तरफ से गोविंदगढ़ जा रहे थे। इस दौरान मंदिर के समीप मोटरसाइकिल सवार लहराते हुए आया और उनकी गाड़ी में आकर टकराया। उसकी स्पीड इतनी तेज थी कि वो सीधा शीशे पर आकर टकराया, जिससे उसका शीशा चकनाचूर हो गया और बाइक सवार को गंभीर हालत में देख हम हॉस्पिटल लेकर आए। मानसिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार हरिकिशन मीना सीनियर सेकेंडरी स्कूल पापड़ा पहाड़ी जिला डीग में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं और वो अलवर जा रहे थे।