अकलेरा नगर में इन दिनों बाइक चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। जिससे बाइक चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है। शनिवार रात में नगर के केशव नगर में देर रात सुरेश मीणा के घर के अन्दर से दो बाइक चोरी कर ले गए। चोरी की पूरी वारदात घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित सुरेश मीणा ने बताया कि रविवार सुबह जब नींद खुली तो दरवाजे पर बाहर से कुंडी लगी हुई थी। पोर्च में खड़ी दो बाइक गायब थी। सीसीटीवी चेक करने पर पता चला कि रात में तीन चोर आए जो मेन गेट का ताला तोड़कर दो बाइक चोरी कर ले गए। थानाधिकारी सहदेव सिंह ने बताया कि बाइक चोरों को पकड़ने के लिए अलग से टीम बनाकर इनको पकड़ने का प्रयास का प्रयास जारी है। पिछले दिनों कुछ बाइक चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।