डूंगरपुर के साबला थाना क्षेत्र के पिंडावल गांव में रविवार रात को आकाशीय बिजली गिरने से एक घर की छत का छज्जा गिर गया। हादसे में घर में सोया परिवार बाल-बाल बच गया। पिंडावल के नारायण चौक निवासी नारायण पुत्र भुरालाला पटेल ने बताया की रविवार रात के समय क्षेत्र में मामूली बारिश हुई। बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने लगी और बादलों की गर्जना हो रही थी। परिवार के सभी लोग घर में सोए थे। उसी समय अचानक तेज कड़ाके की आवाज के साथ घर के बाहर धमाका हुआ। इससे घर भी एक बार थर्राने लगा। आवाज सुनकर वह दौड़कर बाहर निकला। आसपास के लोग भी आ गए। घर के आगे की तरफ छत का छज्जा टूट कर नीचे गिरा था। आकाशीय बिजली गिरने से घर की दीवारों और छत को नुकसान हुआ। नारायण पटेल ने बताया की बारिश आने से मवेशियों को दूसरे कमरे में बांध दिया था। घटना के समय परिवार के लोग वहां होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। परिवार ने इसकी सूचना पंचायत की दी है। कंटेंट : गिरीश हिलोत, पिंडावल