करौली के मासलपुर थाना पुलिस ने कस्बे में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से चोरी की वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मासलपुर थाना अधिकारी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ और अपराध नियंत्रण के लिए एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। मासलपुर में चोरी करने के आरोपी कल्ला उर्फ इकबाल (34) पुत्र हमीद निवासी धोबीपाड़ा थाना मासलपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। थाना अधिकारी ने बताया कि 24 जून को गजानंद शर्मा पुत्र रामराज लाल शर्मा निवासी मासलपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया कि रात को चोर घर में घुसा और पर्स सहित अन्य सामान चोरी करके ले गया। घटना के बाद पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी की तलाश के दौरान कई संदिग्धों से पूछताछ की। कार्रवाई के दौरान टीम में थानाधिकारी नीरज कुमार शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल श्रीकिशन, कॉन्स्टेबल प्रदीप, उदयभान शामिल रहे।