स्कूल का होमवर्क पूरा नहीं हुआ तो दो नाबालिग बच्चे स्कूल की पार्किंग से गायब हो गए। पेरेंट्स को जब इसका पता चला तो हड़कंप मच गया। करीब 4 घंटे बात दोनों स्टूडेंट बस स्टैंड के पास मिल गए। मामला राजसमंद के केलवा इलाके का आज सुबह का है। 14 साल का 8वीं और 10 साल का छठी क्लास का स्टूडेंट सुबह 8 बजे बस से स्कूल पहुंचे थे। बस में स्कूल की महिला कर्मचारी ने जब बच्चों को कतार में लगने को कहा तो वे बस के पीछे जाकर छिप गए। फिर पार्किंग की छोटी दीवार को कूदकर अपने पड़ोसी दोस्त के साथ घर की ओर चला गया। पेरेंटस को जब बच्चों ने बताया कि वो बस में तो आए थे, लेकिन पार्किंग से ही वापस चले गए। उसके बाद पुलिस को सूचना की गई। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हुई और सोशल मीडिया पर बच्चों की जानकारी शेयर की गई। थानाधिकारी ओम सिंह के निर्देशन में बच्चों की तलाश शुरू की। बस स्टैंड पर मिले दोनों बच्चे
बच्चों की तलाश के दौरान दोपहर 12.30 बजे केलवा बस स्टैंड पर एक ठेले के पास दोनों बच्चे मिले। कॉन्स्टेबल दारा सिंह ने उनसे बात करनी चाही तो भी वो नहीं बोले। कॉन्स्टेबल ने बच्चों को समझाया और पुलिस थाने लेकर पहुंचा। जहां पेरेंट्स भी पहुंच गए और बच्चों को सुपुर्द किया गया। खुद ही तैयार होकर गया था
एक बच्चे के पिता ने बताया कि बेटा पिछले 4-5 दिन से स्कूल नहीं जा रहा था। गुरुवार रात को उसे समझाया कि स्कूल तो जाना पड़ेगा, फीस भी भर दी है। इसके बाद वह स्कूल जाने के लिए तैयार हो गया। शुक्रवार सुबह 8 बजे के करीब खुद ही तैयार होकर कॉम्प्लेक्स से नीचे चला गया। जब स्कूल बस आई तो बैठ गया। उसके साथ कॉम्प्लेक्स में पड़ोसी बच्चा भी बस में गया था। पेट दर्द का बहाना करके चले गए
बच्चे के पिता ने बताया कि जब बस स्कूल पहुंची तो बेटा रोने लगा और पेट दर्द का बहाना करके बस के पीछे चला गया और वहां से स्कूल बाउंड्री से बाहर निकल गया। इस दौरान उसका ध्यान रखने के हिसाब से उसके साथ दूसरा बच्चा भी बाहर चला गया। बाइक पर लिफ्ट लेकर पहुंचे बस स्टैंड
दोनों बच्चे सर्विस रोड से करीब 1 किमी पैदल चलकर केलवा चौपाटी पहुुंचे, जहां से वो बाइक पर लिफ्ट लेकर स्टैंड आ गए। बाद में स्कूल का छुट्टी के समय होने तक इधर-उधर टाइम पास किया। बस स्टैंड से दोनों पुराने हॉस्पिटल के पीछे बंद पड़ी दुकानों पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपना लंच बॉक्स फिनिश किया। फिर वापस बस स्टैंड के पास पहुंचे, जहां ठेले वाले ने बच्चों को पहचान लिया और उनसे पूछा कि तुम यहां क्या कर रहे हो। मौके पर मौजूद लोगों ने भी बच्चों को पहचान लिया कि दोनों बच्चे आज (शुक्रवार) ही स्कूल से गायब हुए हैं। इस दौरान पास ही में कॉन्स्टेबल दारा सिंह भी खड़ा था। 5 दिन पहले भी स्कूल से घर आ गया था
एक बच्चे के पिता ने बताया कि 5 दिन पहले भी बेटा स्कूल से प्रार्थना होने के बाद घर आ गया था। इसी कारण उसको लेकर आज भी शक था तो बस के स्कूल पहुंचने के कुछ ही समय बाद पत्नी के साथ स्कूल पहुंच गए। जहां मालूम करने पर दोनों बच्चे गायब मिले, जिसके बाद उनके होश उड़ गए और घबरा गए कि बच्चे कहां गए। इस दौरान दूसरे बच्चे के माता-पिता भी मौके पर पहुंच गए। स्कूल संचालक बोले-
स्कूल संचालक ने बताया कि दोनों बच्चों में से एक का 1 या 2 जुलाई को एडमिशन कराया था। उसके बाद वह बच्चा 1 दिन आया और अगले दिन 1 घंटे रुककर चला गया। उसके बाद वापस पेरेंट्स बच्चे को लेकर आए तो उसे समझाया, लेकिन बच्चे का स्कूल में मन नहीं था। यही बच्चा आखिरी बार 5 जुलाई को स्कूल आया था, फिर आज पेरेंट्स ने बिना सूचना के बच्चे को बस में बैठाकर रवाना कर दिया। स्कूल के सामने की साइड में पार्किंग बनी हुई है, जहां पर 8 बजकर 25 मिनट पर बस पहुंच गई थी। रोज बच्चे कतार बनाकर स्कूल में एंट्री करते हैं। तब ये गायब हो गए। एएसआई रोशन लाल ने बताया कि जब बच्चों की काउंसलिंग की गई तो बताया कि होमवर्क पूरा नहीं होने कारण डांट पड़ने का डर था। इसी वजह से पेट दर्द का बहाना करके दोनों स्कूल से निकल गए थे।
