transfar 105 17209679686693e3200cddf whatsappimage20240714at75256pm dFtFkM

पाली | मंडिया रोड स्थित मां आशापुरा गुरुकुल घुमंतू जाति छात्रावास में रविवार को यज्ञ के साथ नए शैक्षिक सत्र का शुभारंभ किया गया। घुमंतू समुदाय के बालकों ने वैदिक मंत्रों के साथ आहुतियां दीं। डॉ. हेडगेवार स्मृति सेवा प्रन्यास द्वारा संचालित मां आशापुरा गुरुकुल घुमंतू जाति छात्रावास में गरीब घुमंतु समुदाय के बालकों को शिक्षा, आवास, भोजन सहित मूलभूत सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जा रही हैं। यहां जोगी, कालबेलिया, गाड़िया लोहार, नट, नायक, बावरी सहित विभिन्न घुमंतू समुदाय के बालक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इस अवसर पर दुर्गेश नंदन, महावीर सालेचा,चन्दन सिंह, नृसिंह आर्य, महेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

By

Leave a Reply