whatsappvideo2024 07 14at61507pm ezgifcom resize 1720962410 fhmQyf

अजमेर जीआरपी पुलिस ने चलती ट्रेनों में गेट पर बैठे यात्रियों के हाथ से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश करीब 5 महीने से रेलवे स्टेशन पर वारदात को अंजाम दे रहे थे। जिनसे 4 लाख रुपए अनुमानित कीमत के 17 ब्रांडेड मोबाइल जब्त किए गए हैं। पुलिस पूछताछ में दोनों ने 20 वारदातें करना कबूल किया है। मामले का खुलासा रविवार को जीआरपी पुलिस उपाध्यक्ष रामअवतार के द्वारा किया गया। झपट्टा मार कर छीने मोबाइल सीओ रामावतार ने बताया कि 13 जुलाई 2024 को जिला ब्यावर निवासी पीड़ित मुकेश पुरी गोस्वामी ने थाने पर एक शिकायत दी थी। पीड़ित ने बताया कि वह 11 जुलाई को साबरमती-दौलतपुर ट्रेन से ब्यावर से अलवर के लिए यात्रा कर रहा था। यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशन अजमेर से ट्रेन निकलते ही उसके दोस्त को उल्टी हुई तो दोनों कोच के गेट पर आकर खड़े हो गए थे। बाद में दोनों गेट पर बैठ गए थे। इस दौरान उसने अपना मोबाइल निकाला और चलने लगा तभी ट्रेन के किसी ओवर ब्रिज के नीचे से निकली थी। अचानक दो लड़कों ने हाथ पर झपट्टा मारकर मोबाइल छीन कर ले गए। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए। 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार सिओ रामअवतार ने बताया कि पुलिस टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन के आसपास लगे सीसीटीवी चेक किए गए। संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की गई। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर मदार निवासी सोहिल खान(23) पुत्र शाहबाज को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर एक अन्य आरोपी मदर निवासी ललित उर्फ लकी(19) पुत्र जितेंद्र को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में वारदात करना कबूल किया है। 17 ब्रांडेड मोबाइल बरामद सीओ रामअवतार ने बताया कि दोनों आरोपियों से 4 लाख अनुमानित कीमत के 17 ब्रांडेड मोबाइल बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपीय अब तक 20 वारदात कर चुके हैं। वह ट्रेनों के गेट पर बैठे यात्रियों के मोबाइल पर झपट्टा मारकर मोबाइल लेकर फरार हो जाते थे। पूछताछ में सामना आया कि दोनों आरोपी अपना शौक पूरा करने के लिए वारदातों को अंजाम देते थे।

By

Leave a Reply