47e2b8f8 48e8 4d9f a762 95b829922bc81720677632714 1720681464 bqWDpU

जिला बैडमिंटन संघ की ओर से इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में चार दिनों तक जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में जिले भर के 60 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए डॉक्टर भगवत प्रसाद ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन ही किसी भी खेल की महत्वपूर्ण कड़ी है। जिसके लिए प्रत्येक खिलाड़ी को अनुशासन में रहकर ही अपने खेल को दिखाने की जरूरत है। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता अतुल कुमार भार्गव ने कहा कि खिलाड़ी पूरे मनोयोग के साथ अपने प्रदर्शन पर ध्यान दें और बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल करें। उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। उद्घाटन समारोह के दौरान सेवानिवृत्ति शारीरिक शिक्षक जेके शर्मा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता का परिणाम कुछ भी हो जीत हमेशा खेल की होती है। इसलिए खिलाड़ी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दें। जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता को लेकर सचिव मोहम्मद जाकिर हुसैन ने बताया कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। उद्घाटन समारोह के दौरान मंच का संचालन रंजीत दिवाकर ने किया।

By

Leave a Reply