whatsapp image 2024 07 14 at 15500 pm 1720945833 pR2WS9

बजट 2024-25 में चित्तौड़गढ़ विधानसभा को कई सौगातें मिली है। इसको लेकर शहर वासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं, चित्तौड़गढ़ विधानसभा की पुरानी अटके हुए कई कामों की घोषणा पर लोग खुशी जाता रहे हैं। ऐसे में चित्तौड़गढ़ निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के जयपुर से चित्तौड़ लौटने पर आज जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान विधायक ने कहा कि जो घोषणाएं सरकार अपने पांचवें साल में करती है, वह घोषणाएं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहले ही साल दे दी। चित्तौड़गढ़ के अटके हुए कामों को भी आगे बढ़ाने के लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं। कई लोगों ने किया विधायक का स्वागत चित्तौड़गढ़ में मानपुरा से कपासन तक रिंग रोड चतरंग मोरी से रोड़ पर सहित कई घोषणाएं हुई है। विधानसभा चित्तौड़गढ़ को मिली सौगात के लिए चित्तौड़गढ़ वासियों में काफी उत्साह और खुशी देखी जा रही है। विधायक के जयपुर से चित्तौड़ लौटने के दौरान जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। उनकी गाड़ी जैसे कपासन चौराहे पर पहुंची तो वहां पर मार्बल लघु उद्योग संस्थान, मॉर्निंग क्लब, चंदेरिया मंडल, भोईखेडा, मानपुरा, सिरडी, गोपाल नगर, सेमलपुरा के लोगों ने जोरदार स्वागत सत्कार किया। इसके बाद गंभीरी नदी के तट पर दुर्ग, चतरंग मौर्य, मोहरमंगरी के निवासियों ने भी उनका स्वागत किया। विधायक के अपने ऑफिस पहुंचने पर वहां डेलवास, राशन डीलर और कॉलेज के स्टूडेंट्स ने उनका आभार जताया। विधानसभा में राशन डीलरों के मुद्दे को उठाने पर उन्होंने उनका आभार सताते हुए स्वागत किया। बजट में सौगातें मिलने से लोग खुश है विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि मुख्यमंत्री को मैं धन्यवाद करना चाहता हूं। उन्होंने जो बजट पेश किया है, वह सरकार अपने अंतिम सालों में घोषणा करती है। पिछली सरकार के कारण आर्थिक व्यवस्था बिगड़ी हुई थी, उसके बावजूद भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस तरह का बजट पेश किया, जो काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ विधानसभा को काफी बड़ी सौगात मिली है, जो बरसों से अटकी हुई थी। चित्तौड़ का रिंग रोड सबसे इंपोर्टेंट काम था। मानपुर से कपासन रोड का आज सबसे बड़ी सौगात मानी जा रही है। उसके बाद चतरंग मोरी से रोप वे का काम मिला है। पर्यटन के हिसाब से कई डेवलपमेंट के काम भी मिले हैं। डेलवास से कंथारिया वाली रोड बरसों पुरानी मांग थी, वह भी मिल गई। इसके अलावा भी ग्रामीण क्षेत्र में रोड और पेयजल की व्यवस्था को लेकर भी सौगातें मिली है। भदेसर की भी कई मांगे हैं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जब जवाब देंगे तो उसे दौरान वह सौगात मिलने वाली है। नदी में शहरवासियों का सहयोग सराहनीय उन्होंने कहा कि शहर वासियों ने जिस तरह से नदी की सफाई की है, उससे मैं बहुत खुश हूं। एक अपील से सब लोग एकत्रित हो गए। 5 सालों से यह नदी पूरी तरह से गंदी थी और बदबू आ रही थी। लेकिन सभी संस्थान, जनप्रतिनिधि, संगठन, समाज ने मिलकर इसमें भागीदारी निभाई जो बहुत सराहनीय काम है। इसलिए मैं जनता को भी पूरी तरह से धन्यवाद करूंगा कि वह एक अपील पर सब इस काम के लिए जुट गए। उन्होंने कहा कि रिवर फ्रंट का भी मामला अटका हुआ है। मेरी कोशिश रहेगी कि मैं उस मांग को आगे रख सकूं और तैयार कर सकूं। जल्दी घोषणाओं को धरातल पर लाएंगे निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि यह तो सिर्फ घोषणा आई थी, लेकिन इन घोषणाओं को धरातल पर लाने के लिए आज रविवार शाम को डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा भी आ रहे हैं। वह भी आकर अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे, जो घोषणा हुई। उनके काम को प्रायोरिटी पर रखकर काम करेंगे। इसके लिए अधिकारियों के साथ मीटिंग होगी और मेरे साथ भी इस मामले में वार्ता होगी। मैंने पीडब्ल्यूडी का मामला हो या अन्य विभाग का, इस मामले में बातचीत भी की है। जल्दी ही काम शुरू होगा और हम जल्दी ही शिलान्यास करेंगे। इसके बाद काम खत्म होने के बाद हम उन कामों का उद्घाटन भी जल्दी करेंगे। जनता में बहुत खुशी है। उन्होंने सोचा नहीं था कि पहले ही बजट में यह सब मिल जाएगा। इसकी खुशी बहुत है। जनता सरकार के लिए काफी पॉजिटिव है।

By

Leave a Reply

You missed