जोधपुर में रात के समय चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है। कुड़ी भगतासी थाने में चोरों ने ऐसे ही एक बंद मकान को निशाना बनाया और वहां से लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर लिए। घटना के समय परिवार के लोग बाहर गए हुए थे। लौटने के बाद चोरी का पता चला। जिसके बाद थाने में मामला दर्ज करवाया गया। कुड़ी भगतासनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केबीएसबी निवासी श्रवणराम विश्नोई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि वह अपने परिवार के साथ किसी काम से बाहर गया हुआ था। पीछे से 12 जुलाई की रात को चोरों ने उनके मकान में चोरी की। चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। पुलिस ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।