कोटा बोरखेड़ा इलाके में स्थित आदित्य आवास कॉलोनी में एक सूने मकान में बदमाश चोरी करने घुस गया। वह सामान समेट रहा था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली डिप्टी एसपी की पत्नी को मकान में हलचल की भनक लग गई। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को पकड़ा। दरअसल, आदित्य आवास कॉलोनी में मकान नंबर 195, किरन चितले का है। उनका परिवार कोटा में नहीं रहता है। वह जयपुर में रहते हैं। रविवार दोपहर को इस मकान में पानी चलने की आवाज आ रही थी। वहीं मकान में हलचल की भनक पड़ोसियों को हुई। पड़ोस में डिप्टी एसपी तरूणकांत सोमानी का भी मकान है। उनकी पत्नी मंजू ने उन्हें जानकारी दी। जिसके बाद वह भी मकान पर पहुंचे और बोरखेड़ा पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद डिप्टी तरूणकांत और पुलिसकर्मी रसोई की खिड़की की जाली तोड़ अंदर गए और चोर को पकडा। शुरूआती तौर पर उसने बताया कि मकान खाली देख वह सुबह मकान में घुसा था। फिलहाल पुलिस चोर को डिटेन कर थाने ले गई जहां उससे पूछताछ की जा रही है।