भास्कर न्यूज|बारां सरकारी कॉलेजों में पहली बार प्रथम वर्ष के आवेदन के लिए आयुक्तालय को चार बार अंतिम तारीख बढ़ानी पड़ी है। अब 15 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। इस बार प्रथम वर्ष में पहली बार सेमेस्टर सिस्टम लागू हुआ है, साथ ही सरकारी कॉलेजों की संख्या बढ़ गई है। ऐसे में 4 बार अंतिम तिथि बढ़ने के कारण रेगुलर क्लास एक महीने देरी से शुरू हो पाएंगी। कॉलेज सूत्रों के अनुसार पहली बार है कि जब कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय को आवेदन की चार बार तिथि बढ़ाई है। जबकि अब तक अधिकतम दो बार से ज्यादा आवेदन तिथि नहीं बढ़ी। गौरतलब है कि अब तक आयुक्तालय ने 26 जून, 3 जुलाई, 10 जुलाई एवं 15 जुलाई तक आवेदन तिथि बढ़ाई है। 10 जून से प्रथम वर्ष पहले सेमेस्टर के लिए आवेदन लेने शुरू किए थे और अंतिम तिथि 19 जून तय की थी। जिला मुख्यालय पर ही बॉयज पीजी कॉलेज और गर्ल्स पीजी कॉलेज में बीए और बीएससी में तो तय सीटों के मुकाबले दोगुना से अधिक स्टूडेंट्स के आवेदन प्राप्त हुए है। जबकि बीकॉम में तय सीटों से कम आवेदन मिले है। अब अंतिम तिथि बढ़ने के साथ ही आवेदनों की संख्या में ओर बढ़ोतरी हो सकती है। कॉलेजों में तय सीटों से दोगुने तो कही आधे भी आवेदन नहीं आए है। जिला मुख्यालय पर स्थित बॉयज पीजी कॉलेज के प्रवेश नोडल अधिकारी प्रोफेसर दीपक मेहरा ने बताया कि कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए 1000 सीटों पर 2545 विद्यार्थियों के आवेदन मिले है। बीएससी बायोलॉजी में 176 सीटों के मुकाबले 316 फॉर्म, बीएससी मैथ्स में 88 सीटों के मुकाबले 101 आवेदन, बीकॉम में 80 सीटों पर महज 68 ही आवेदन मिले हैं। वहीं गर्ल्स पीजी कॉलेज में बीए में 500 सीटों पर 1315 छात्राओं ने आवेदन किए है। बीएससी बायोलॉजी में 88 सीटों पर 191 आवेदन और जबकि बीएससी मैथ्स में 88 सीटों पर 41 ही स्टूडेंट्स ने ही आवेदन किया हैं। बॉयज कॉलेज के प्रथम वर्ष के प्रवेश प्रभारी दीपक मेहरा ने बताया कि प्रथम वर्ष पहले सेमेस्टर में आवेदन करने वाले महिला अभ्यर्थियों को प्रत्येक वर्ग में 30 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा। कुल 100 सीटों में 36 सीट सामान्य हैं। 16 एससी, 12 एसटी, 21 ओबीसी, 5 अति पिछड़ा वर्ग एवं 10 सीटें ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। साइंस में 88 सीटें के हिसाब से सामान्य की 34, एससी की 14, एसटी की 10, ओबीसी 18, अति पिछड़ा वर्ग 4 व ईडब्ल्यूएस की 8 सीटें आरक्षित हैं। आरक्षित वर्गों में सीटें खाली रहने पर अन्य वर्गों से भरी जाएगी। 25 तक जमा होगी फीस, कॉलेजों में 29 से शुरू होगी पढ़ाई आवेदन पत्रों की जांच के बाद सलेक्ट हुए छात्रों के पास एडमिशन का मैसेज आएगा। इससे पहले 19 जुलाई तक आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा। एडमिशन होने पर 25 जुलाई तक ई-मित्र के माध्यम से फीस जमा करानी होगी। 27 जुलाई तक सेक्शन अलॉटमेंट होंगे और इसके बाद 29 जुलाई से पढ़ाई शुरू होगी। शुरुआत में पढ़ाई शुरू करने की तारीख एक जुलाई तय थी। प्रथम वर्ष में सेमेस्टर सिस्टम लागू होने के साथ ही अब स्टूडेंट्स को साल में दो बार परीक्षा देनी होगी। पहले सेमेस्टर में पास होने के बाद ही स्टूडेंट्स दूसरे सेमेस्टर के लिए आवेदन कर सकेंगे।